प्रशासनिक क्षेत्र में नियोजन गणना - 31 मार्च 2022
प्रशासनिक क्षेत्र में नियोजन गणना शासन का एक महत्वपूर्ण सांख्यिकीय गतिविधि है जिससे राज्य शासन के प्रत्येक विभाग एवं राज्य सार्वजनिक उपक्रम,
अर्ध - शासकीय संस्थाओं, समस्त नगरीय/ग्रामीण स्थानीय निकायों, विकास प्राधिकरणों/अभिकरणों/परिषदों एवं विश्वविद्यालयों में कार्यरत विभिन्न वर्ग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों
की पृथक-पृथक जानकारी प्राप्त होती है। राज्य शासन के विभागों से तात्पर्य उन विभागों से है जिनमे कार्यरत अधिकारी/कर्मचारियों की सेवा शर्ते राज्य शासन द्वारा निर्धारित की जाती है।
इसी प्रकार सार्वजनिक उपक्रमों से तात्पर्य उन उपक्रमों से है जिन्हे भारतीय कम्पनी अधिनियम, 1956, छत्तीसगढ़ स्टेटयूटरी एक्ट, 1956 एवं छत्तीसगढ़ सोसायटीज एक्ट,
1960 के अंतर्गत स्थापित किया गया है।