स्थानीय स्तर विकास के लिए मूलभूत सांख्यिकी
विकेन्द्रीयकृत योजना बनाने हेतु गाँव/ विकासखण्ड अनुसार समाजार्थिक वास्तविकता, अधोसंरचना
की स्थिति, स्वास्थ्य एवं शिक्षा का स्तर एवं सुविधाओं की विस्तृत जानकारी, स्थानीय
क्षेत्र विकास के लिए मूलभूत सांख्यिकी (BSLLD) योजना अंतर्गत एकत्रित की जाती है |
छत्तीसगढ़ मूलतः गाँवों का प्रदेश है यहाँ की तीन चौथाई आबादी गाँव में निवास करती है
| गांव के विकास पर ही प्रदेश का विकास संभव है | अत: गाँवो में मूलभूत सुविधाओं की
जानकारी एकत्रित करने के लिए स्थानीय क्षेत्र विकास के लिए मूलभूत सांख्यिकी (BSLLD)
योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है |